Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बाबा बैजू धाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन: पर्यटन स्थल के रूप में विकास का वादा

BHARATTV.NEWS,GAYA: गया जिले के गुरुआ प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बैजू धाम में सोमवार, 22 जुलाई 2024 को श्रावणी मेले का उद्घाटन हुआ। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ प्रखंड प्रमुख सहित अन्य लोगो ने ज़िला पदाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी गया डाॅ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि बाबा बैजू धाम काफी रमणीक स्थल है। इसका गौरवशाली इतिहास झारखंड के देवघर के तर्ज पर है। माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा भी इस स्थल का निरीक्षण भी पूर्व में किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग के माध्यम से काफी विकास के कार्य करवाया गया है। पहले की तुलना में यह अब काफी विकास हुई हैं। इस स्थल का और भी सर्वागीण विकास की जरुरत है। यह स्थल संस्कृतिक एव विरासत का प्रतीक है। इस क्षेत्र के और समुचित विकास के लिये मांग पत्र प्राप्त हुई है, इसे अच्छी तरह मांगो को पूरा करने के लिये संबंधित विभागों से समन्वय करवाकर विकास करवाया जाएगा। गुरुआ-दरियापुर सड़क की चौड़ीकरण के साथ उसेवा गांव के खेल मैदान को स्टेडियम बनाने का मांग बिल्कुल जायज है हमारी भरपूर कोशिश होगी कि बाबा बैजू धाम का विकास पर्यटन स्थल के रुप में होगा। मीनिंग विकास फण्ड के माध्यम से छठ घाट का निर्माण करवाया जाएगा साथ ही शिव मंदिर से छठ घाट तक पहुच हेतु सड़क/ रास्ता भी बनवाया जाएगा। दरियापुर से गुरुआ तक सड़क चौड़ीकरण हेतु विभाग से समन्वय करवाया जाएगा।कार्यक्रम के समापन के बाद ज़िला पदाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एसएम ने बाबा बैजू धाम के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। उद्घाटन समारोह के अध्यक्षता एवं संचालन मंदिर प्रबंधन समिति ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।