Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

“जन सेवा पार्टी ने मिहिजाम नगर परिषद के टेंडर प्रक्रिया पर उठाए सवाल”

जामताड़ा जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा /मिहिजाम : 21 जून 2024: जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने आज मिहिजाम नगर परिषद द्वारा जारी किए गए दो टेंडरों की प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने जामताड़ा जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
श्री लाल के अनुसार, नगर परिषद ने 14 जून को लगभग 12 करोड़ रुपये के दो टेंडर (NIT No. 01/2024-25 और 02/2024-25) जारी किए। हालांकि, 18 जून को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जाने के बावजूद, 21 जून तक इसका विवरण उपलब्ध नहीं था। उन्होंने कहा कि टेंडर भरने की अंतिम तिथि 24 जून है, जो कि अत्यंत कम समय है।
जन सेवा पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने मांग की है कि टेंडर प्रक्रिया को तत्काल स्थगित किया जाए और ठेकेदारों को टेंडर भरने के लिए कम से कम 15 दिन का उचित समय दिया जाए।
यह मामला स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। मामले में कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार फोन करने और व्हाट्सअप करने पर भी किसी भी प्रकार का उत्तर नहीं दिया गया। हलाकि मिहिजाम नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया की इसकी पूरी जानकारी हमें नहीं है आप कार्यपालक पदाधिकारी से बात करें। पत्रकारों का अधिकार है पूछना। इसलिए आप उन्हें ही फोन कर लीजिये। नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने हलाकि इसका उत्तर समाचार लिखे जाने तक नहीं दिया था।

कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया जवाब
बाद

कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया जवाब
बाद में देर शाम को कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा ने पत्रकार को बताया की इसकी शुद्धिपत्र निकाली गयी है। दो दिन का अतिरिक्त समय बढ़ा दिया गया है। यह समय गुरूवार तक किया गया है। वैसे सात दिन का समय है। बरसात को देखते हुए टेंडर को जल्दी फाइनल करना है।