Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कानगोई पॉकेट गेट और कुर्मीपाड़ा गेट को अविलम्ब खोले चिरेका प्रशासन

नहीं तो होगा जोरदार आंदोलन : राकेश लाल

मिहिजाम : आज रविववार को मिहिजाम के कानगोई मे स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ कानगोई पॉकेट गेट खुलवाने को लेकर राकेशलाल के नेतृत्व में विचार विमर्श एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे स्थानीय लोगों ने चर्चा में भाग लिया और पॉकेट गेट से वाहनों का आवागमन बाधित होने के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया। लोगों ने कहा की बीमार लोगों को इलाज हेतु पॉकेट गेट बंद होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा है। जिसपर सोचने का समय आ गया है। मौके पर राकेश लाल ने जान सेवा पार्टी द्वारा चल रहे आंदोलन से लोगों को अवगत कराया और कहा की अगर हमारी मांगों पर चिरेका जल्द ध्यान नहीं दिया तो जोरदार आंदोलन के बाध्य होंगे। चिरेका प्रशासन के खिलाफ चल रहे आंदोलन का जानकारी दिया।