आसनसोल, 11 मई, 2024: चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे/आसनसोल ने आज (11.05.2024) आसनसोल मंडल के अंडाल-साईंथिया सेक्शन का निरीक्षण किया। चेतना नंद सिंह/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने क्रू लॉबी, केबिन, समपार फाटक, पॉइंट क्रॉसिंग और पाण्डवेश्वर स्टेशन पर उपलब्ध संरक्षा-व्यवस्था, समग्र साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं से संबंधित मुद्दों का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री सिंह ने सिउड़ी और पाण्डवेश्वर स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। आगे इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने चिनपाई स्टेशन पर उपलब्ध संरक्षा-व्यवस्था, समग्र साफ-सफाई और उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर संरक्षा कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें सभी संरक्षा नियमों का पालन करने और सभी प्रकार के शॉर्टकट तरीकों से बचने की सलाह दी। इसके बाद, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, श्री चेतना नंद सिंह ने दुबराजपुर स्टेशन पर कॉलोनी और पार्क का निरीक्षण किया और रेलवे क्वार्टरों में रहने वाले रेलकर्मियों के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। श्री सिंह ने उनकी समस्याओं को भी सुना और तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ मंडल के नामित शाखा अधिकारी भी मौजूद थे।















