चिरेका प्रशासन पर दमनकारी नीति का लगाया आरोप
ओम शर्मा,मिहिजाम। रविवार 12 मई को मिहिजाम के पाल बगान में जन सेवा पार्टी की एक सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय के द्वारा किया गया। सभा में मुख्य रूप से पार्टी के संयोजक राकेश लाल उपस्थित रहे। सभा में चिरेका प्रशासन की दमनकारी नीति की चर्चा सामने आयी। चिरेका के खिलाफ अगामी आंदोलन की रणनीति की चर्चा की गई। सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश लाल ने कहा कि चितरंजन रेल प्रशासन आम जनता पर दमनकारी नीति चला रही है। एक षडयंत्र के तहत मिहिजाम के कानगोई एवं कुर्मीपाड़ा के पॉकेट गेट को बंद किया गया है।
जन सेवा पार्टी चिरेका प्रशासन से मांग करती है कि कुर्मीपाड़ा और कानगोई दोनो जगह का पॉकेट गेट को जन हित को ध्यान में रखते हुए तुरंत खोला जाए अन्यथा जन सेवा पार्टी के बैनर तले चिरेका प्रशासन के खिलाफ जोरदार अंदोलन किया जायेगा। चिरेका प्रशासन अपना कर्तव्य भूल कर केवल शासन करना चाहती जो हम होने नहीं देंगे। चिरेका प्रशासन को मिहिजाम एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ, शिक्षा पर बिजली, पानी कि सुविधाओं पर भी विचार करना चाहिए।
अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो चिरेका के खिलाफ 4 जून के बाद होगा जोरदार प्रदर्शन और घेराव।
जल्द ही हमलोग अपनी मांगों कि सूची बनाकर चिरेका महाप्रबंधक को सौंपेंगे। सभा में मुख्य रूप में जितेन मंडल पवन देव रॉय, कुद्दूस अंसारी, अजय कुमार राम, अमित पांडे, सोनू यादव, बिट्टू यादव, निवेदन दत्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।















