Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भारी मात्रा में जप्त की गई देशी शराब डीएम के निदेश पर कार्रवाई

11 लाख रुपये बाजार मूल्य का देशी शराब हुई है जप्ती

BHARATTV.NEWS: गया, 20 मार्च 2024: लोकसभा चुनाव एवं होली मद्देनजर जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशानुसार अवैध शराब के परिवहन एवं व्यापार पर अंकुश लगाने के क्रम में उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग द्वारा मोहनपुर के लौंगर गाँव के समीप मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब से लदे हुए 2 चार पहिया वाहन यथा टाटा सूमो विकटा BR01PA 4103 एव महिंद्रा बोलोरो JH06B 1000 को देर रात्रि यथा सुबह 02 बजे एक्साइज थाना शेरघाटी जब्त किया गया है।


उक्त दोनों चार पहिया वाहन में 3120 लीटर देशी चुलाई शराब एव 18 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 11 लाख रुपया है। उक्त छापेमारी के क्रम में रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर ड्राइवर अपना वाहन को छोड़कर जंगल की ओर भागने में सफल रहे।

उत्पाद विभाग थाना शेरघाटी के द्वारा वाहन मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
विदित हो कि जिला पदाधिकारी निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी सघन जांच अभियान जारी रखने को कहा है।