गया, 03 दिसंबर, 2023, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं सफल संचालन, व्यवहृत उत्तरपुस्तिका के बारकोडिंग करवाने के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा 3 दिसंबर को भारत का प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित मेधा दिवस ‘2023 के अवसर पर जिला पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति श्री आनंद किशोर ने जिला पदाधिकारी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा को सफल संचालन कराने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
*उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिला पदाधिकारी की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी गया राजदेव राम द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया।
विदित हो कि मैट्रिक परीक्षा 2023 में कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 41, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत 5, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत 9 तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 3 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। *मैट्रिक परीक्षा में कुल 76689 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें पुरुष परीक्षार्थी 38298 तथा महिला परीक्षार्थी 38389 थे साथ ही 2 ट्रान्स जेंडर के परीक्षार्थी शामिल थे।
उसी प्रकार इंटरमीडिएट 2023 परीक्षा के सफल संचालन हेतु पूरे जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गया सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 45, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत 5, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत 6 तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 3 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 66019 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें पुरुष परीक्षार्थी 35126 तथा महिला परीक्षार्थी 30893 थे।
उसी प्रकार मैट्रिक परीक्षा 2023 में 448039 संख्या में उत्तरपुस्तिका के बारकोडिंग करवाने के साथ-साथ मूल्यांकन किया गया था। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में 354610 संख्या में उत्तरपुस्तिका के बारकोडिंग करवाने के साथ-साथ मूल्यांकन किया गया था।















