Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

इंडोनेशिया सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने जीविका के “सतत् जीविकोपार्जन योजना“ के क्रियाकलापों को देखा

BHARATTV.NEWS, GAYA: इंडोनेशिया सरकार के 14 सदस्यों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने गया जिले के मानपुर एवं बांके बाजार प्रखंड में बिहार सरकार की लोककल्याणकारी योजना “सतत् जीविकोपार्जन योजना“ के क्रियाकलापों को देखा Iमुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका, सुमात्रा प्रान्त के गवर्नर मेहेल्दी एवं अन्य अधिकारियों ने मानपुर के नौरंगा पंचायत में सुनीता देवी से भेंट वार्ता एवं फ़ोकस ग्रुप बैठक कर सतत् जीविकोपार्जन योजना सहित सरकार की अन्य कंवर्जेंस स्किम से मिले लाभों के कारण सुनीता देवी एवं स्थानीय योजना लाभार्थियों के जीवन में आये परिवर्तन पर चर्चा की। सुनीता देवी ने कहा वे बेहद गरीबी में अपना जीवन यापन कर रही थी। एस जे वाई एवं जीविका के कारण जीवन बदला। मानपुर के बाद प्रतिनिधिमंडल मानपुर के लखनपुर पंचायत पहुँचा जहाँ संजू देवी के श्रृंगार सिलाई दुकान का भ्रमण किया। यहाँ बैठक कर सभी ने एसजेवाई योजना लाभार्थी निर्धन परिवारों की महिलाओं जिन्हें योजना लाभ के साथ जीविका समूह से जोड़ जा चुका है, से बात की एवं उनके जीवन में आए बदलाव को जान खुश हुए।

बांके बाजार ब्लॉक में BRAC Indonesia, Bangladesh, USA की टीम ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लाभार्थी सदस्यों के क्रियाकलापों को देखाI दीदियों के द्वारा यह बताया गया की कैसे वह समस्या के दिनों से गुजर रहे थे तभी उन्हें सततजीवकोपार्जन योजना से जोड़ा गया जिसके जोड़े जाने के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया गया और उसके हिसाब से उनके द्वारा कार्य किया गया और आज वे सफल उद्यमी के रूप में निखर कर बाहर आए हैं I आज सतत जीवकोपार्जन योजना जो बिहार सरकार की एक योजना है जिसमें निर्धनतम परिवार या वैसे परिवार जो पहले शराब के व्यवसाय यह तारीख के व्यवसाय से जुड़े हुए थे जिन्हें रोजगार की दिक्कत हो गई है उन्हें सरकार के द्वारा ₹200000 तक की आवश्यकता के अनुसार ऋण देकर उन्हें नए रोजगार से जोड़ा जाता है ताकि वह अपने परिवार का जपकोपार्जन अपने आमदनी से कर सके एवं अपने परिवार को नहीं ऊंचाइयों तक ले जा सके l

इस प्रतिनिधि मंडल पश्चिम सुमात्रा प्रांत के गवर्नर श्री मेहेल्दी, वाह्यू सुहार्तो एवं उनकी टीम, बराक इंटरनेशनल से हेदी लिंज, स्टेफनी एवं उनकी टीम गया जिले में भ्रमण पर आए हैं।सीखने एवं ज्ञान के आदान-प्रदान के महत्व को ध्यान में रखते हुए इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (ILE) कार्यक्रम के तहद दो दिनों 30 नवंबर 2023 तक गया जिले में भ्रमण करेंगें।