BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 27.11.2023 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में परिसदन सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एसएसआर 2024 से जुड़े अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया, साथ ही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के आलोक में नए मतदाताओं को जोड़ने, मृत मतस्ताओं के नाम सूची से हटाने,सहित अन्य संबंधित कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि । इसके अलावा उन्होंने अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को भी निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत निर्धारित प्रोजेक्ट वर्क करवाये जाने की बात कही। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश देते कहा कि शत प्रतिशत सुयोग्य मतदाताओं के साथ-साथ आदिम जनजातियों, बेघर लोगों, 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, थर्ड जेंडर और ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजनों मतदाता सूची से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। जिसके पश्चात दिनांक 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया भौतिक निरीक्षण

इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्री के. रवि कुमार (भा०प्र०से०) ने 08 नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य 2024 के प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान वे मतदान केंद्र संख्या 18 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन मूरीडीह, 8, मध्य विद्यालय फतेहपुर पूर्वी भाग, जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 214,320,321,322 बारी बारी से निरीक्षण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने आम मतदाताओं से वार्तालाप कर यह जानने का प्रयास किया कि उनके परिवार में कोई पात्र मतदाता छूटा नहीं है। उन्होंने जानकारी लिया कि क्या बीएलओ उनके घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं?
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों का सूची में नाम नहीं है, उनका नाम सूची में जुड़वाएं। वहीं उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है और उनका नाम अभी भी सूची में मौजूद है। उसका सत्यापन करते हुए सूची से हटाएं। वहीं निर्देश देते हुए कहा कि कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो जाए।















