Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भगवान बुद्ध को जिस बोधि वृक्ष के पास ज्ञान प्राप्त हुआ था वहां पहुंचे राष्ट्रपति

भारतटीवी.न्यूज़:ओम शर्मा, गया, 20 अक्टूबर 2023: महामहिम भारत के राष्ट्रपति द्वारा महाबोधि मंदिर का दर्शन किया गया। साथ ही भगवान महात्मा बुद्ध को चढ़ने वाले खीर भी ऑफर किया तत्पश्चाप आदरणीय भिक्षुगण द्वारा सूक्त पाठ कर उन्हें खादा भेंट किया गया। बोधि वृक्ष के पास पहुंचकर पूजा अर्चना किया। मंदिर रिसेप्शन में प्रसाद ग्रहण भी किया। उन्होंने मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर काफी खुशी प्रकट किये है। उन्होंने कहा कि काफी अच्छे तरीके से यहां व्यवस्थाएं सभी श्रद्धालुओं के लिए है। यहां इस परिसर में काफी शांति महसूस होता है।
विदित हो कि महामहिम राष्ट्रपति के गया जिला दौरा को लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने व्यक्तिगत तौर पर लगातार निरीक्षण कर महामहिम राष्ट्रपति के निर्धारित रूप लाइन में विशेष कर डेल्हा कुजपि की सड़कों को ठीक करवाया है।