BHARATTV.NEWS: दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार, ट्रेन के तीन बोगियां पलट गई है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग, विहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है:
0642-2294204/205
टोल फ्री नबर : 4070
वहीँ रेलवे द्वारा भी जारी किए गए तीन हेल्पलाइन नंबर निचे दिए गए हैं।
पटना के लिए -977449977
दानापुर के लिए-:8905697493
आरा के लिए -8306482542
दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त












