BHARATTV.NEWS, AURANGABAD:आज 4 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा टाउन हॉल औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद को टाउन हॉल का जीर्णोद्धार एवं मरम्मती कराने का यथाशीघ्र दिशानिर्देश दिए गए। सम्राट अशोक भवन औरंगाबाद का भी निरीक्षण किया गया। सम्राट अशोक भवन के बाहर हरे पेड़–पौधे, पीसीसी कार्य, एवं सुयोग्य स्थान पर टॉयलेट बनाने और कार्य यथाशीघ्र संपन्न कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पारिषद औरंगाबाद को दिया गया। समाहरणालय औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया, विभिन्न शाखों में पेंटिंग एवं सभी महत्वपूर्ण कागजात को सुसज्जित रखने हेतु तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल औरंगाबाद को समाहरणालय भवन औरंगाबाद की मरम्मती का निर्देश दिया गया।
औरंगाबाद टाउन हॉल का जीर्णोद्धार एवं मरम्मती कराने का यथाशीघ्र दिशानिर्देश












