Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बच्चों ने अमर शहीदों के स्मारक को किया नमन

बीआरएस में मना मेरी माटी मेरा देश

चित्तरंजन: वीर सपूत जवानों की स्मृति में एवं उनके सम्मान में राष्ट्रीय कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत सीबीएसई द्वारा संचालित’बर्णपुर रिवरसाइड स्कूल, चित्तरंजन’में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं ने मिहिजाम के वीर सपूत उनके मिहीजाम स्थित स्मारक जाकर शहीद कमांडेंट प्रमोद कुमार ,डीएसपी प्रमोद कुमार और परशुराम यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया । देश भक्त शहीदों के प्रति समर्पण और सम्मान व्यक्त करते हुए शहीद स्मारक की मिट्टी को छात्रों द्वारा विद्यालय में लाया गया एवं छात्रों द्वारा अपने घर से लाई गई मिट्टी के साथ मिलाकर एकीकृत किया गया। छात्रों द्वारा राष्ट्र के सम्मान में किया गया यह सराहनीय प्रयास उनमें वीर शहीदों के प्रति सम्मान,देशभक्ति , कर्तव्य निष्ठा एवं आत्मसम्मान की भावना को जागृत करता है। हम सभी देश की इस मिट्टी को सदा नमन करते हैं। जिसमें अनगिनत शहीदों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। विद्यालय की प्राचार्य कुलजीत कौर ने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान और देशभक्ति की यह भावना सदा बनी रहे यही विद्यालय परिवार की भावना और कामना है।