BHARATTV.NEWS,KOLKATA/ASANSOL:ईसीएल के चार खनन क्षेत्रों के लिए,राजभाषा (हिंदी) माह, 2023 के तत्त्वावधान में सोनपुरबजारी,पाण्डवेश्वर, केन्दा और कुनुस्तोड़िया क्षेत्रों के कर्मियों के लिए आज दिनांक 12.09.2023 को राजभाषा (हिंदी) कार्यशाला का आयोजन सोनपुरबजारी क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर सोनपुरबजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आनंद मोहनव अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणभी उपस्थित थे।सीएमआरआई, दुर्गापुर के सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजेश प्रसाद बर्णवाल को संकाय सदस्य (फैकल्टी मेंबर) के रूप में सादर आमंत्रित किया गया था। डॉ. बर्णवालके द्वारा राजभाषा (हिंदी) के प्रचार प्रसार में सूचना प्रौद्योगिकी की महत्तापर प्रकाश डाला गया। डॉ. बर्णवालके द्वारा कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा (हिंदी) को प्रभावी प्रयोग में लाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकीय उपकरण के इस्तेमाल पर सरलता के साथ चारों क्षेत्रों के कर्मियों को जानकारी दी गयी,और उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री आनंद मोहन द्वारा अपने पिताश्री द्वारा लिखित कविता का पाठ किया गया जिससे उपस्थित समस्त जन अभिभूत हुए। सोनपुरबजारी क्षेत्र के राजभाषा नोडल अधिकारी श्री अभिषेक डूडवाल द्वारा क्षेत्रों में चल रहे राजभाषा (हिंदी) के प्रचार-प्रसार का ब्यौरा सभा के समक्ष रखा गया तथा साथ ही, भावी कार्यक्रमों से सभी को परिचित करवाया गया।सोनपुरबजारी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री अबीरमुखोपाध्यायने अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं सभी श्रोताओं को राजभाषा हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।सोनपुरबजारी क्षेत्र के अलावा इस कार्यशाला में कुनुस्तोड़िया,केंदा एवं पांडवेश्वर क्षेत्र के 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमेंसोनपुरबजारीक्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री अबीरमुखोपाध्याय,क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमारतथा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित हुये।
ईसीएल: सोनपुरबजारी क्षेत्र में चार खनन क्षेत्रों के लिए हिंदी कार्यशाला















