BHARATTV.NEWS,GAYA: सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गया में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान) के मुख्य प्रशासनिक भवन एवं बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी (बी0टी0एम0सी0) के कार्यालय के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया। सीताकुंड स्थित नवनिर्मित मां सीतापथ का लोकार्पण किया। गयाजी धर्मशाला का शिलान्यास किया। विष्णुपद मंदिर के आसपास पितृपक्ष मेला से संबंधित विभिन्न स्थलों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही, भगवान बुद्ध और बोधिवृक्ष की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।कल गया जिला में बिपार्ड में भवन का उद्घाटन, सीताकुंड में सीता पथ का उद्घाटन, पेयजल के लिए गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, पिंडदानियों के ठहरने के लिए 120 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 1080 बेड के “गया जी धर्मशाला” का शिलान्यास एवं बोधगया मंदिर के बीटीएमसी भवन का उद्घाटन किया गया। ऐतिहासिक एवं पुरातन जिला गया को महागठबंधन सरकार ने करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पिंडदानियों के लिए 120 करोड़ की लागत से 1080 बेड के “गया जी धर्मशाला” का शिलान्यास













