Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आकस्मिक फसल योजना के तहत किसान ध्यान दें आज बंट सकता है सरसो!

BHARATTV.NEWS, गया। गया जिले के लगभग सभी 24 प्रखंडो में एकबार फिर किसानों को मक्का बीज वितरण करने के बाद अब कृषि विभाग ने सरसो एवं तोरिया बीज वितरण के लिए कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि गया एवं औरंगाबाद जिले जिले में अल्पवृष्टि होने के कारण किसान चिंतित हैं। जिसका ख्याल रखते हुए कृषि विभाग ने आमस प्रखंड में सरसो/तोरिया वितरण किसानों के बीच वितरण किये जाने की सम्भावना जतायी जा रही है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्टेशन करने के बाद ओटीपी/डिमांड नम्बर अपने पंजीकृत किसान रजीस्टेशन के मोबाइल नम्बर पर प्राप्त करना होगा। बीज पहले आओ पहले पाओ की स्थिति में बांटा जाता है। बताया जा रहा है कि बारिश नहीं होने के कारण जो खेत खाली पड़े हैं उन खेतों में आच्छादान के लिए ही आकस्मिक फसल योजना के तहत बीज का वितरण किया जाएगा।