BHARATTV.NEWS,JAMTARA: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा के अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट एमपॉवर कमिटी की बैठक की गई।उपायुक्त द्वारा विभिन्न वादों में अभियोजन के कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही इसे त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभियोजन पदाधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ अभियोजन एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। ताकि अभियोजन पदाधिकारियों को विभिन्न न्यायालयों में वादों को निष्पादित कराने में पुलिस पदाधिकारियों का संपूर्ण सहयोग मिल सके। उपायुक्त ने प्रत्येक वाद में राज्य का पक्ष दृढ़तापूर्वक रखने का निर्देश दिया। ताकि विभिन्न वादों में अधिकाधिक दोषसिद्धि कराया जा सके। निष्पादन के अंतिम स्थिति वाले केसों में गवाहों की गवाही ससमय पूर्ण कराकर विचारण प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया। ताकि अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके। जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी एवं अपर लोक अभियोजकों को निर्देश दिया गया कि सभी थानेदारों के साथ अभियोजन की बैठक कर समीक्षा करें।ताकि उनके द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत केस डायरी एवं चार्ज शीट की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। इससे न्यायालय में केस के खारिज होने की संभावना कम होगी और अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सकेगी। मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, डीएलएसए सचिव अभिनव, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा मनोज कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी विधासागर, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
समाहरणालय सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट एमपॉवर कमिटी की बैठक संपन्न















