Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

संचालित योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति लाएं

उपायुक्त जामताड़ा की अध्यक्षता में सभी विभागों के संचालित विकास योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक संपन्न बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश

BHARATTV.NEWS: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन, समाहरणालय सभागार में किया गया।

सभी विभागों की हुई समीक्षा

बैठक में जिला अंतर्गत मनरेगा, जेएसएलपीएस, पीएम आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम, पंचायती राज, 15 वें वित्त आयोग, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृति, आवासीय विद्यालय, पेंशन वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण, विभाग अंतर्गत रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता, जल जीवन मिशन, डीएमएफटी, बिजली विभाग के अंर्तगत वन टाइम सेटलमेंट, राजस्व के अंतर्गत दाखिल खारिज, नामांतरण की अद्यतन स्थिति, राजस्व न्यायालय, जाति, आय, आवासीय, स्वास्थ्य विभाग के तहत रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति, पंचायत स्तरीय दवा दुकान, उत्कृष्ट विद्यालय सहित खनन, पथ, जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य, भवन, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद, एससी एसटी कल्याण अन्य विभागों की बारी बारी से समीक्षा की गई।

महिला श्रमिकों को मनरेगा के तहत अधिक से अधिक जोड़ें

उपायुक्त ने बैठक में समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत सभी गांवों में 6 योजनाओं का संचालन सुनिश्चित करें, साथ ही योजनाओं के संचालन हेतु अधिक से अधिक महिला श्रमिकों को रोजगार से जोड़ें। वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत संचालित जो योजनाएं अपूर्ण है उसे शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही कहा कि मजदूरी के भुगतान में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत दिए गए लक्ष्य 2877 के विरुद्ध लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया।

आवास निर्माण को पूर्ण करें

उपायुक्त ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने एसएचजी बनाने के दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-22 तक में 94.27 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा बाबा साहेब अंबेडकर आवास में दिए गए 210 लक्ष्य के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से पृच्छा करते हुए कहा कि जो भी योजनाएं पेंडिंग है, उसे समय पर पूर्ण करें, साथ ही कार्यों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन (पूर्ण एवं प्रगति वाले) उपलब्ध कराएं।

वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी पेंशनधारियों को ससमय पेंशन राशि भुगतान करने का निर्देश दिया।

पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पाया कि बकरा, सुकर विकास, बैकयार्ड लेयर, बत्तख चूजा वितरण आदि योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य 1052 के विरुद्ध 741 का वितरण कर लिया गया है। इस पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं के लाभ से आच्छादित करें।

इसके अलावा कृषि विभाग की समीक्षा क्रम में बताया गया कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत 33765 लक्ष्य के विरुद्ध 21136 लोगों का ऋण माफी किया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक योग्य किसानों को इसका लाभ देने के लिए निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों को ससमय बीजों का वितरण करें।

15 अक्टूबर तक किसी भी बालू घाट से बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन ना हो

वहीं खनन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं हो इसके लिए सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी संबंधित पदाधिकारी से समन्वय बनाकर लगातार छापेमारी करें। साथ ही कहा कि एनजीटी के रोक के अनुसार आज से 15 अक्टूबर तक नदी तल आदि से बालू का अवैध खनन नहीं होना चाहिए। इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

इसके अलावा विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग यथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ, जल संसाधन आदि के द्वारा संचालित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति लाने एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का दिया।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी(भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी श्री रणजीत मंडल, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत,जेएसएलपीएस डीपीएम श्री राहुल कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।