Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भूमिहीन नव सृजित विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर एनओसी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश

BHARATTV.NEWS: 8 जून 2023 को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को आपदा संपूर्ति पोर्टल पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों के परिवारों की सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी, औरंगाबाद को आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अब तक लॉगिन नही करने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सभी लंबित CWJC/MJC में प्रति शपथ तैयार कर 20 जून से पहले विधि शाखा में अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए भूमिहीन नव सृजित विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर एनओसी यथाशीघ्र जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का बकायदा नोटिस कर अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि अंबेडकर छात्रावास एवं अंबेडकर विद्यालय के लिए संबंधित सीओ को भूमि से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंडों में अग्निशमन कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित किया जाना है। संबंधित अंचलाधिकारी जहां से प्रतिवेदन नही आया है, उन्हें इस संबंध में भूमि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात अपर समाहर्ता द्वारा जमाबंदी अद्यतीकरण कि प्रखंड वार समीक्षा की गई एवं सभी अंचलाधिकारी को 30 जून 2023 तक जमाबंदी अद्यतीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात औरंगाबाद जिले में लंबित म्यूटेशन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नबीनगर एवं देव में काफी संख्या में म्यूटेशन लंबित हैं जिस पर खेद व्यक्त किया गया। सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक को गंभीरता से आयोजित करने का निर्देश दिया गया एवं मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, प्रभारी विधि शाखा कृष्णा कुमार, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।