BHARATTV.NEWS: 9000 hp WAG-9HH (लोको नंबर 90009) लोकोमोटिव “नव उत्कर्ष” आज 30 मई को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना से रवाना किया गया। इस अवसर पर विभाग के प्रधान प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित थे। WAG-9HH “नव उत्कर्ष” में व्यापक प्रोफ़ाइल संशोधन किए गए हैं, नए चालक दल के अनुकूल सुविधाओं के साथ और इसके कार्य कुशलता, दक्षता और सुरक्षा एवं नई रंग योजना के साथ रेल इंजन के उत्पादन में नए मानक स्थापित किए गए हैं। सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने गौरवान्वित और हर्ष व्यक्त करते हुए 9000 HP WAG-9HH लोकोमोटिव के विकास और संशोधन के लिए समर्पित टीम वर्क हेतु पूरी चिरेका टीम को बधाई दी है।
चिरेका से रवाना हुआ 9000 HP WAG-9HH लोकोमोटिव ‘नव उत्कर्ष’















