औरंगाबाद:आज दिनांक: 06 जून 2023 को भारत मौसम विभाग के तत्काल मौसम चैतावनी के अनुसार औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ, गर्जन, व्रजपात, हल्की वर्षा के साथ तेज हवा ( हवा की गति 30–40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है।
इस मौसम को देखते हुए आम लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें, पेड़ के नीचे न रहें, बिजली के खंभों से दुर रहें, किसान अपने खेतों में ना जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।












