BHARATTV.NEWS: ओम शर्मा, गया। बिहार कृषिमंत्री कुमार सरबजीत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने अपने संबोधन में कहा है कि मानव जाति खतरे में है इसलिए पेड़ लगाने की सख्त आवश्यकता है। बिना मौसम का बारिश, बिना मौसम का जाड़ा आपको लग रहा है कि यह यूं ही हो रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। यह सभी मानव जाति के लिए खतरे का सबसे बड़ा संकेत है। जिसे समझने की आवष्कता है। इन सबसे बचने का एक ही उपाय है कि गांवों में अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाय।
मानव जाति खतरे में इसलिए पेड़ लगायें-कृषिमंत्री













