Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल में गठित ‘ राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ के संयोजकों के लाभार्थ विशेष कार्यशाला आयोजित

आसनसोल :अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी- सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मुकेश कुमार मीना के मार्गदर्शन में आसनसोल मंडल के प्रमुख  स्टेशनों पर गठित ‘ राजभाषा कार्यान्वयन समितियों’ के संयोजकों के लाभार्थ विशेष कार्यशाला आयोजित की गयी। श्री मीना ने उपस्थित संयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने स्टेशनों में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की कमान राजभाषा कार्यान्वयन समिति के संयोजको के हाथों में है। इसके लिए आप संयोजको को किसी प्रकार की नकारात्मकता व हीन भावना को प्रश्रय नहीं देना है। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने राजभाषा नियम,अधिनियम और नीतियों के कार्यान्वयन पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि सिर्फ राजभाषा विभाग के सहारे नहीं रहें। राजभाषा विभाग सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा, परंतु सक्रियता आपकी रहेगी। राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक श्री पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता और संजय राउत ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। इस कायर्शाला में प्रमुख स्टेशनों के 13 संयोजकों ने भाग लिया।