आसनसोल: WB JEE के लिए एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा और पटना के बीच चलेगी। ट्रेन सं. 03252/03251 पटना-हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 29.04.2023 (शनिवार) को पटना से रवाना होगी और 30.04.2023 (रविवार) को हावड़ा से रवाना होगी। ट्रेन सं. 03252 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 29.04.2023 (शनिवार) को 14:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन का आसनसोल से प्रस्थान का समय उसी दिन 20.03 बजे होगा। ट्रेन सं. 03251 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 30.04.2023 (रविवार) को 23:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:00 बजे पटना पहुंचेगी । इस ट्रेन का आसनसोल से प्रस्थान का समय दूसरे दिन 02.42 बजे होगा इस यात्रा के दौरान ये ट्रेनें बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, लक्खीसराय, मोकामा और बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेंगी।














