OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA: कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु बैठक आहूत किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना हेतु सभी किसानों को इस योजना से जोड़ने एवं लाभ देने हेतु प्रति प्रखंड से प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत सुखाड़ से प्रभावित जिले के जीविकोपार्जन हेतु कृषि पर आश्रित किसानों को योजना के तहत 3500 रुपए उनके बैंक अकाउंट में दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ सभी योग्य किसानों को अनिवार्य रूप से मिले, इसे सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत उपायुक्त द्वारा आज समीक्षा के उपरांत सर्वसम्मति से 33286 किसानों को भुगतान की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के शत प्रतिशत किसानों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए आवश्यक जागरूकता फैलाने के साथ ही उचित कार्रवाई करें। ताकि किसान उस सहायता राशि का सदुपयोग कृषि कार्यों में कर सकें।इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधारानी सोरेन, वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जिला कृषि पदाधिकारी रंजीत मंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी, शुभम कुमार, राजस्व कार्यालय सहायक श्रीमती रीमा सिन्हा, कंप्यूटर ऑपरेटर खुर्शीद अंसारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।














