Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दुर्गापुर अनुमंडल से लगभग 400 से अधिक लोगों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया

BHARATTV.NEWS: दुर्गापुर: दुर्गापुर बरनवाल समिति का एक दिवसीय जन सम्मेलन सोमवार की शाम दुर्गापुर इस्पात नगरी के ए-जोन अवस्थित नेताजी भवन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन दुर्गापुर के विख्यात गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट डॉ हिमांशु गुप्ता जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में महाराजा अहिबरन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दुर्गापुर के समस्त बरनवाल द्वारा एकजुट होकर हर समाजिक कार्य को करना, दुर्गापुर में एक भव्य भवन का निर्माण जो समाज का हो, दुर्गापुर के समस्त बरनवाल को मुख्य धारा से जोड़ना, अपने बरनवाल परिवार के सुख-दुःख में एक दूसरे का साथ देना या हाथ बटाना, दुर्गापुर के समस्त बरनवाल परिवार का एक दूसरे से परिचय और एक बरनवाल निर्देशिका तैयार करना, जरूरतमंद बरनवाल परिवार के लिये निशुल्क एम्बुलेंस सेवा, जरूरतमंद बरनवाल परिवार के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा इसके अलावा और भी कई तरह की सुविधाओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर दुर्गापुर अनुमंडल से लगभग 400 से अधिक लोगों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। सदस्यों से एक एक कर सुझाव भी लिया गया कि किस प्रकार समिति का एवं समाज का उत्थान हो सके। मोचीपारा के गोपी कृष्ण मोदी ने कहा कि अभी भी समाज के कुछ लोगों में मोदी व बरनवाल को लेकर मतभेद हैं उस मतभेद को पाटकर एक होना होगा क्यों कि हमारे पूर्व पुरूष महाराजा अहिबरन एक ही हैं, तभी हमारे समाज का पूर्ण विकास होगा। कपिल बरनवाल ने कहा कि समाज हर तरह से एक दूसरे की मदद करेगा, बशर्ते आपको भी समाज को समय देना होगा। हम लगभग सभी ब्यवसाय से जुड़े हैं हमारे पास समय की कमी है लेकिन समय निकालकर समाज के बारे में सोचना होगा। अमित बरनवाल ने कहा कि अगर जरुरत हुई तो समाज के बच्चों को मुफ्त शिक्षा परामर्श देंगे। समिति के तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर बरनवाल ने सभी सदस्यों को आस्वासन दिया कि समाज के कल्याण के लिए जो भी कदम उठाने होंगे वो तन मन धन से समाज के लिए करेंगे। इस अवसर पर पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। नई समिति के अध्यक्ष सुधीर बरनवाल मामड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष महेश बरनवाल बेनाचिति,
उपाध्यक्ष सुरेश बरनवाल, मामड़ा, महेश बरनवाल मायाबाजार, कपिलदेव बरनवाल मोचिपारा, सचिव संजय बरनवाल मायाबाजार, राजीव बरनवाल मेनगेट, संगठन सचिव विवेक बरनवाल, मामड़ा, संजय बरनवाल, आरामोड़, संजीत बरनवाल, बेनाचिति, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिटी सेंटर, विजय बरनवाल लिंकपार्क, सूचना प्रसारक धीरज बरनवाल, कादारोड, अंकेक्षक बिनोद बरनवाल मायाबाजार, चंदन बरनवाल मायाबाजार, संरक्षक दिलीप कुमार बरनवाल मामड़ा, राकेश कुमार बरनवाल के अलावा 7 सदस्यों की कार्यकारिणी सदस्यों की समिति बनाई गई।