BHARATTV.NEWS: ASANSOL:पश्चिम बंगाल प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा कार्यकारिणी सिमित की बैठक सोमवार को दुर्गापुर बरनवाल सेवा समिति के विनोद बरनवाल की अध्यक्षता में दुर्गापुर ए जोन अवस्थित नेताजी भवन में हुई। इसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्जविलत कर तथा अहिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई शुरू की गई। इस अवसर राज्य सभा के छः माह के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए पुरानी समिति को भंग कर राज्यसभा की नई समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर कोलकाता, आसनसोल, उखरा, पाण्डेस्वर, हरिपुर, नियामतपुर, परसिया, दुर्गापुर, झँझरा, कजोरा, बनगाँव तथा पश्चिम बंगाल के विभिन्न प्रान्तों के बरनवाल सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल मौजूद थे। इन प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से तीन वर्षीय स्थायी राज्य समिति का प्रांतीय अध्यक्ष गोपीनाथ बरनवाल को एवं कृष्ण मुरारी को महामंत्री चुना। इस अवसर पर बरनवाल जाति के लोगों को सुसंगिठत करने, शिक्षा का प्रचार प्रसार करने, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिण धर्मिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्थान करने, कोष संग्रह की व्यवस्था करने, बरनवाल जाति के असहाय एवं लाचार व्यिक्तयों की सहायता करने, राजनैतिक रूझान उत्पन्न करने, वैश्य समुदाय की विभिन्न उपजातियों क एक सूत्र में बांधने का प्रयास करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा ललिता जी, कोलकाता महानगर सचिव शम्भू बरनवाल, दुर्गापुर के बरनवाल सेवा समिति अध्यक्ष सुधीर बरनवाल, समिति के कपिल मोदी, संजय बरनवाल, उखड़ा से सीताराम मोदी, शत्रुघ्न बरनवाल समेत विभिन्न प्रान्तों के प्रतिनिधि मंडल उपस्थित थे।














