कुष्ठ कॉलोनी के लोगों की समस्याओं को सुनकर उपायुक्त ने समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
OM SHARMA:BHARATTV.NEWS,JAMTARA: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के द्वारा नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र के अंतर्गत हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हु। इस मौके पर उपायुक्त फ़ैज़ अक Sअहमद मुमताज ने कुष्ठ आश्रम के निवासियों के साथ दरी पर बैठकर उनसे बातचीत कर उनका हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहीं कुष्ठ आश्रम के लोगों के समस्या का निवारण करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के लोगों ने उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत किया।इस मौके पर उपायुक्त द्वारा कुष्ठ कॉलोनी के लोगों में माइक्रो रबर चप्पल, सेल्फ केयर किट में प्लास्टिक का टब, रबर बॉल, ब्रश व प्लास्टिक का मग का वितरण किया। वहीं छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट आदि का वितरण किया। साथ ही मेडिकल टीम के द्वारा कुष्ठ आश्रम के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी।
कुष्ठ रोगियों के साथ किसी प्रकार का भेद भाव ना करें, उन्हें भी समाज में रहने का सामान अधिकार है; कुष्ठ लाइलाज नहीं है समय पर इलाज होने से रोगी पूर्णतः ठीक हो जाता है – उपायुक्त
आज दिनांक 30.01.2023 को सदर अस्पताल जामताड़ा में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के मौके पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
“यदि कुष्ठ रोग का जल्द पता चल जाए तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।”
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में आज से आगामी 13 फरवरी 2023 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा के रूप में मानना जायेगा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग के बारे में जो समाज में कई तरह की भ्रांतियां प्रचलित हैं, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि “यदि कुष्ठ रोग का जल्द पता चल जाए तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।” ऐसे में कुष्ठ रोगी के साथ उठने बैठने, खाने पीने आदि किसी भी क्रिया से यह रोग दूसरों में नहीं फैलता है। यह छुआछूत का रोग नहीं है, इसलिए इस मानसिकता को अपने दिमाग से निकाल दें। कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता है ना की कुष्ठ रोगी से। उनके साथ सामान्य मरीजों के तरह ही व्यवहार करें। उनके साथ किसी भी प्रकार से भेद भाव ना करें।
कुष्ठ मुक्त जामताड़ा बनाने में सहयोग दें जिलेवासी
इस मौके पर उपायुक्त के नेतृत्व में कुष्ठ मुक्त जामताड़ा बनाने को लेकर सभी ने संकल्प लिया। वहीं उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील किया कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है इसका समय रहते इलाज शुरू करने से शीघ्र ही जड़ से इसका उन्मूलन संभव है। जांच के अनुसार, दवाई का नियमित सेवन करने से कुष्ठ पूरी तरह से ठीक हो जाता है, इसलिए आप सभी लोग जामताड़ा जिला को कुष्ठ मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। इस जागरूकता अभियान के जरिए अपने आसपास में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को सही उपचार की जानकारी दें, उन्हें मोटिवेट करें, ताकि कुष्ठ रोग का पूरी तरह से जामताड़ा में उन्मूलन हो सके।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कुष्ठ आश्रम के लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।














