BHARATTV.NEWS: झारखंड के जामताड़ा जिले से एक बार फिर गौ तस्करी का मामला सामने आया है। बुधबार की सुबह गुप्त सूचना पाकर मिहिजाम थाना की पुलिस ने गायों से लदे दो कंटेनरों को धर दबोचा। बजरंग दल के सदस्यों ने गौ तस्करी के इस धंधे को खुलासा करने में अहम भूमिका निभायी। बताया जाता है कि कुल 90 गायों को इन कंटेनरों से उतारा गया। जिन्हें मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसीपहाड़ी इलाके के एक परित्यक्त डिपो में रखा गया है। पुलिस मामले में एफआईआर कर रही है। विदित हो कि इससे पहले भी बड़ी संख्या में मिहिजाम में गायों एवं भैंस से लदे वाहन पकड़े गये थे।














