RANCHI: अड़की प्रखंड अंतर्गत तोड़ांग पंचायत के दूरस्थ ग्राम बड़ानी में 5 एकड़ में लगे अफीम की खेती को विनष्ट कर ग्रामीणों को अफीम की खेती से हानि व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। जिले में अभियान चलाकर अफीम की अवैध खेती को चिह्नित कर विनष्टिकरण की कार्रवाई की जा रही है।














