Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जसीडीह रेलवे कॉलोनी में चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण

BHARATTV.NEWS: आसनसोल : श्रीमती अंजू शर्मा, अध्यक्षा, पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल ने (17.01.2023) जसीडीह रेलवे क्वार्टर में रहने वाले परिवारों की दीर्घकालिक अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए जसीडीह रेलवे कॉलोनी में नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने श्री परमानन्द शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल के साथ कॉलोनी में रहने वाले बच्चों और उनकी माताओं से बातचीत की। श्रीमती अंजू शर्मा ने रेलवे कॉलोनी में रहने वाली माताओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से नवनिर्मित चिल्ड्रेन पार्क में भेजें ताकि उनकी उचित शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी सुनिश्चित हो सके। श्रीमती शर्मा, अध्यक्ष, पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल का विचार व्यक्त किया कि खेलों में रुचि और भागीदारी अच्छी एकाग्रता शक्ति का निर्माण करने में मदद करती है, जो बच्चों के शैक्षणिक क्षेत्र में एक अत्यावश्यक हिस्सा सिद्ध होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह नवनिर्मित चिल्ड्रन पार्क पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।