Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भूकंप में जानकारी के अभाव में कई लोग जान गवां बैठते हैं, किसी भी आपदा में पैनिक न हो समझदारी का परिचय दें

BHARATTV.NEWS औरंगाबाद: भूकंप सुरक्षा सप्ताह (15 से 21 जनवरी 2023) के अवसर पर योजना भवन में उप विकास आयुक्त, अभ्येंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में भूकंप सुरक्षा पर संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा यह बताया गया कि भूकंप में लोग जर्जर भवनों के गिरने से तथा जानकारी के अभाव में जान गवां बैठते हैं, तथा किसी भी आपदा में पैनिक न हो समझदारी का परिचय दें, मित्रता की भावना रखें तथा सहयोग भाव से कार्य करना चाहिए।

मणिकांत ,सलाहकार,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा पी पी टी के माध्यम से लघु फिल्म एवं भूकंप से बचाव के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया।

इस दौरान एसीएमओ,सदर अस्पताल, किशोर कुमार के द्वारा सीपीआर के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। भूकंप से बचाव व सुरक्षा के उपाय, झुको ढको पकड़ो की विधि का मॉक ड्रिल, भूकंपरोधी भवन के निर्माण, भूकंप के पश्चात या दौरान आगलगी पर अग्निशमन द्वारा मॉक ड्रिल का भी अयोजन किया गयाlजिसमे भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण, एन सी सी के वरुण कुमार,नेहरू युवा केंद्र के हेमंत मथुरिया,आपदा के अविनाश कुमार, अनुराग कुमार ,अभिषेक कुमार, एन सी सी कैडेट,नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता तथा समाहरणालय औरंगाबाद के कर्मी उपस्थित रहे।