पटना:- 12 जनवरी 2023 (गुरुवार ) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री विधायक डॉक्टर अनिल कुमार, विधायिका श्रीमती ज्योति मांझी, विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा आदि हम नेताओं ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शरद यादव जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारा उनके साथ लंबा राजनीतिक जीवन रहा है। उनका हमेशा हंसमुख और सौम्य व्यक्तित्व रहा, सरलता और सादगी के प्रतीक थे । हम उनके निधन की खबर सुनकर हमें विश्वास नहीं होता कि वह अब हम सबों के बीच नहीं रहे ।












