Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

युवा प्रकोष्ठ के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती मनाई गई

BHARATTV.NEWS: पटना 12 जनवरी 2023 (गुरूवार) हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शास्त्री की अध्यक्षता पार्टी के संस्थापक श्री जीतन राम मॉंझी जी के आवास 12 एम. स्ट्रैण्ड रोड, पटना में स्वामी विवेकानन्द जी जयंती मनाई गई। श्री रविन्द्र शास्त्री ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के बताये हुए मार्गो पर चलना चाहिए। उन्होनें कहा कि जब जागा तक सवेरा। उन्होनें कहा कि जिस इंसान के जीवन में समस्या नहीं है वो विकास के मार्ग पर नहीं चल रहा है। विकास के मार्ग पर चलेंगे तभी समस्या होगी। देश के तमाम युवाओं से आग्रह है कि स्वामी विवेकानन्द को जीवन में बताये हुए मार्गो पर चलें।
इस जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण, पुजा सिंह, अमरेन्द्र त्रिपाठी, रामबिलास प्रसाद, मुकेश चन्द्रा, अविनाश कुमार, मो0 शैफुद्दिन, इरफानुल हक, श्रवण कुमार, अनिल रजक, राकेश कुमार, संजु कुमार, रोहित कुमार, पुरषोतम कुमार, मनोज गुप्ता, ललिता सिंह, अमृत सिंह, सोनु सिंह, मनजीत गौरव, नौशाद खान इत्यादि नेता उपस्थित थें।
इसकी जानकारी टिंकु कुमार उर्फ श्रवण कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दी।