Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज दिनांक 11.01.2023 को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, पुलिस उपाधीक्षक (मु) जगदीश प्रसाद,जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, श्री आनंद ज्योति मिंज एवं के द्वारा संयुक्त रूप दिनांक 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।l।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा ने कहा कि अधिकतर सड़क हादसे यातायात नियम का पालन नहीं करने एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होती है। अगर सभी व्यक्ति यह मन में ठान लें कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का गंभीरतापूर्वक पालन करेंगे तो निश्चित ही सड़क हादसे में कमी आएगी। उन्होंने खास तौर पर कहा कि दोपहिया वाहन चालक अक्सर बिना हेलमेट के सफर करते हैं जो हादसे के समय बड़ी दुर्घटना का कारण बनते हैं। उन्होंने इस मौके पर जिलेवासियों से अपील किया हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड कंट्रोल सहित सभी आवश्यक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाइक या कार चलाएं ताकि सुरक्षित और सुगम यात्रा का आनंद ले सकें।

वहीं इस मौके कर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सौजन्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक किया जा रहा है। जिसके तहत जागरूकता रथ के द्वारा जिले में लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाया जा रहा है साथ ही इस अवधि में सड़क सुरक्षा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि अगर वाहन चालक छोटी छोटी बारीकियों पर ध्यान दें तो वे सुरक्षित यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय दोपहिया वाहन चलाते समय चालक हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। रात में वाहन चलाते समय दो व चार पहिया वाहनों के चालक हमेशा डिपर का प्रयोग करें, विशेषकर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय तो डिपर का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें। यदि बात करना जरूरी हो तो वाहन को सड़क के किनारे किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने के बाद ही बात करें। वाहन की गति को हमेशा नियंत्रण में रखें। उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए आवश्यक है कि चालक मादक द्रव्यों (अल्कोहल) का सेवन कर वाहन न चलाएं। इसके अलावा वाहन से संबंधित वैध प्रपत्र हमेशा पास में रखें और मांगे जाने पर प्रस्तुत करें।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बस स्टैंड से सुभाष चौक तक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

जिला सड़क सुरक्षा समिति, परिवहन कार्यालय के सौजन्य से बस स्टैंड जामताड़ा से सुभाष चौक जामताड़ा के बीच जागरूकता रैली जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के बच्चों, जामताड़ा नगर थाना एवं सड़क सुरक्षा समिति की पूरी टीम द्वारा निकाला गया। इस दौरान बच्चों ने बैनर एवं विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियों के माध्यम से लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर उपरोक्त वरीय पदाधिकारियों के अलावा जिला सड़क सुरक्षा समिति के कार्यालय कर्मी श्री सतीश सिंह, माज आलम, तोसिफ जलीली एवं अन्य उपस्थित थे।