Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बारुण प्रखंड में चल रहे जाति आधारित गणना का निरीक्षण

Bharattv.News, Aurangabad : आज दिनांक- 11 जनवरी 2023 को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा बारुण प्रखंड कार्यालय का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बारुण प्रखंड में चल रहे जाति आधारित गणना का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत धमनी के ग्राम सहसपुर के वार्ड संख्या 7 में प्रथम चरण के संक्षिप्त मकान सूचीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा गणना में कार्यरत प्रगणक एवं पर्यवेक्षक के गणना ब्लॉक के नजरी नक्शा का अवलोकन कर उसके आधार पर प्रगणक द्वारा किए गए मकान नंबरीकरण एवं संक्षिप्त मकान सूची की जांच की गई एवं उपस्थित ग्रामीणों से भी इस संबंध में वार्तालाप किया गया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।