BHARATTV.NEWS,AURANGABAD: जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा आज 10 जनवरी को अपराहन में डॉ० राजेंद्र प्रसाद बाल उद्यान का औचक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिदेश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में निम्नांकित व्यवस्थायें कराने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद औरंगाबाद को दिया गया:-
(1) बाल उद्यान में दोनों पथों पर सोलर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था।
(2) बच्चों के लिए दो सेट झूला की व्यवस्था।
(3) एक फाउन्टेन।
(4) पार्क का लाईट से सौंदर्यीकरण।
(5) पार्क में रंग बिरंगा फूल पौधा लगाना। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जयसवाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद नगर परिषद अजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।












