Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 150वीं बैठक आयोजित

चित्तरंजन: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के महाप्रबंधक कार्यालय प्रशासनिक भवन बैठक सभागार में आज 26 दिसंबर 2022 को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 150वीं बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका ने की। इस मौके पर सी एम ई/एस एफ सह मुख्य राजभाधा अधिकारी श्री टी के साईं और सभी विभागीय प्रमुख अध्यक्ष सहित राजभाषा विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी डॉ.मधुसूदन दत्त ने किया। कार्यक्रम के दौरान हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पांच कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा राजभाषा विभाग द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर हिंदी रेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विविध प्रतिस्पर्धा में सफल प्रतिभागियों को भी महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
श्री कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि ,भारत में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने वाली भाषा हिंदी सर्वाधिक सक्षम और समर्थ भाषा है। उन्होंने कहा कि दैनिक कार्यों में राजभाषा को अपनाकर तथा इसकी प्रगति की निरंतरता को बनाए रखने के लिए प्रयास जारी रखना होगा.
बैठक में सभी विभागों द्वारा राजभाषा में किए जा रहे कार्यों के प्रस्तुत रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।हिंदी के प्रचार प्रसार को लेकर भी विचार विमर्श किए गए।