Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहिजाम में भाजपा ने की अहम बैठक, कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह

BHARATTV.नNEWS, मिहिजाम:आज‌ दिनांक 22/12/ 2022‌ भारतीय जनता पार्टी की बैठक मिहिजाम नगर परिषद पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जामताड़ा जिला द्वारा नियुक्त प्रभारी कमल गुप्ता,संजू देवी उपस्थित रहे। प्रभारियों ने कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व•अटल विहारी बाजपेई की पुण्यतिथि 25/12/2022 ( रविवार ) एक ही दिन पड़ रहा‌‌ है । इसलिए यह दोनों ही कार्यक्रम को काफी धुम‌ – धाम से मनाई जानी है । इस निमित्त उन्होंने वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति भी की जो निम्नवत् है एवं कार्यकर्ताओं को कुछ दिशा निर्देश भी दिए ।‌ इस बैठक में मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता,अनिता शर्मा,राकेश साव,संजीत कुमार ताँतिया,अर्जून पांडेय,मनोज शर्मा,चंचल सिंह,सुरेन्द्र नाथ तिवारी,ओमप्रकाश साव,अभिषेक यादव,दयावंती मुर्मू,नियती सिन्हा,पूर्णिमा पाल,लखन कुमार,पंकज ठाकुर एव्ं अनेक देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वार्ड प्रभारियों की सूची:
1. वार्ड नंबर 1 दयावंती मुर्मू

2. वार्ड नंबर 2 ओम प्रकाश शाह
3 वार्ड नंबर 3 राकेश शाह
4. वार्ड नंबर 4 अभिषेक यादव

5 वार्ड नंबर 5 पहलाद रजक
6 वार्ड नंबर 6 पंकज ठाकुर
7. वार्ड नंबर 7 सूरज गुप्ता
8. वार्ड नंबर 8 संजू देवी
9. वार्ड नंबर 9 पुना बाऊरी
10. वार्ड नंबर 10 विनीत यादव
11. वार्ड नंबर 11 प्रकाश रजक
12. वार्ड नंबर 12 मनोज शर्मा
13 . वार्ड नंबर 13 रंजू देवी
14. वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण प्रसाद
15. वार्ड नंबर 15 धर्मेंद्र गुप्ता
16. वार्ड नंबर 16 मनोज पासवान उर्फ बहाली
17. वार्ड नंबर 17 अनीता शर्मा
18. वार्ड नंबर 18 संजीत कुमार ताँतिया
19. वार्ड नंबर 19 दुलाल राय
20. वार्ड नंबर 20 अर्जुन पांडे