Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मेधा पाटेकर की रूपनारायणपुर में जनसभा

जब जनआंदोलन होता है तो सरकार डर जाती है

ओम शर्मा/मनतोष भट्टाचार्य/सालानपुर। नफरत छोड़ो संविधान बचाओ साथ ही चित्तरंजन कारखाना बचाओ कार्यक्रम के तहत जाने माने जनआंदोलनकारी नेत्री मेधा पाटेकर ने आज गुरूवार को रूपनारायणपुर डाबर मोड़ में एक सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मेधा पाटेकर ने कहा कि जब जनआंदोलन होता है तो सरकार डर जाती है। चिरेका प्रबंधक भी हमारे आंदोलन से डर गयी है।

ऐसा कौन सा डर है जिसके कारण चिरेका महाप्रबंधक हमसे बात करने से डरती है। अडानी, अंबानी देश के संसाधनों पर कब्जा कर रही है। सरकारी सम्पति बिक रही है। सरकार मौन हैं। किसान कर्ज से मर रही है। देश में जाति और मजहब के नाम पर हिंसा को किसी भी हाल में मंजूर नही ंकिया जाएगा। सभा के बाद जुलूस में शामिल होकर मेधा पाटेकर रूपनारायणपुर से चित्तरंजन के तीन नम्बर गेट की ओर जूलूस में अपने समर्थकों के साथ रवाना हुई । समाचार लिखसे जाने तक जुलूस तीन नम्बर गेट तक नहीं पहुंची थी। बताया जाता है कि चिरेका ने बुधवार को ही जूलूस को अंदर जाने पर रोक लगा दी है जिसके बाद तीन नम्बर गेट पर आज सुरक्षा बलों की बड़ी संख्या में तैनाती कर दी गई है।