BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज दिनांक 30.11.2022 को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला राजस्व शाखा के सेवानिवृत लिपिक श्री विजय कुमार को शॉल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी संयुक्त रूप विदाई दी गई। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने लिपिक की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में स्वस्थ, सुखप्रद जीवन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृति एवं स्थानांतरण तो लगा हुआ ही रहता है। कार्यालय में कार्य निष्पादन करने में इनका अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए ने कहा कि वे सरल स्वभाव व मृदुभाषी थे। अपने कार्यकाल में वे सभी लोगों को एक साथ लेकर कार्य करने में विश्वास रखते थे। इस मौके पर सभी अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से अंगवस्त्र, शॉल, डायरी-कलम, सहित अन्य प्रकार का कई प्रकार के उपहार भेंट किया गया। इस मौके पर उपरोक्त अधिकारियों के अलावा राजस्व कार्यालय के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।














