Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बैंको को जो लक्ष्य मिला है उसे पूर्ण करने में दिखाएं रुचि, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

किसानों को ऋण देने में लापरवाही न बरतें बैंक; किसानो को प्रमोट करने की है आवश्यकता

BHARATTV.NEEWS,JAMTARA: आज दिनांक 30.11.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में तृतीय त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की बैठक आहूत की गई।

बैठक में सीडी रेश्यो (ऋण/जमा अनुपात), वार्षिक ऋण योजना, वार्षिक ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों की समीक्षा, सूक्ष्म एवं लघु तथा मध्यम उद्योग की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि योजना, विभिन्न ऋण में एनपीए की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भेजे ऋण आवेदन एवं स्वीकृति की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना, छात्रों के बचत खाता बैंकों में खोलने, नगर पंचायत द्वारा गृह ऋण आवेदकों को नक्शा पास कराने में हो रही असुविधा सहित अन्यान्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

समन्वय स्थापित कर कार्य करें बैंक

बैठक के दौरान सीडी रेश्यो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा कि सभी बैंक प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। सरकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन में बैंको का अहम रोल निभाते हैं। आप सबकी लापरवाही के कारण जिले के कई योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। अपनी जिम्मेवारी को समझें एवं निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध निष्ठापूर्वक कार्य करें। ग्राहकों को बिना वजह बैंकों का चक्कर ना लगवाएं, छोटी छोटी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर समाधान करें एवं बैंकों की एक साफ और सहयोगात्मक छवि को पेश करें।

केसीसी ऋण वितरण में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी

वहीं उन्होंने केसीसी अचीवमेंट की समीक्षा करते हुए कहा कि लोग आपके बैंक में पैसे जमा करवाते हैं फिर भी किसानों को लोन देने में क्या परेशानी हो रही है बताएं? उन्होंने कहा कि किसान ही हैं जिन्हे प्रमोट करने की आवश्यकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शिथिलता बरतने एवं काफी धीमा उपलब्धि रहने के कारण गहरी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जो भी लंबित आवेदन हैं उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपनी स्थिति को सुधारें एवं लोगों में अपनी अच्छी छवि पेश करें।

सीडी रैश्यो के गैप को ठीक करने में रुचि दिखाएं बैंक

उन्होंने विभिन्न बैंकों के सीडी रेश्यो के लक्ष्य से नीचे रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप लोग अपनी जिम्मेवारी समझें, सही से अपना कर्तव्य पालन करें ताकि सीडी रेशियो के गैप को सही किया जा सके। वहीं उन्होंने एग्रीकल्चर, एमएसएमई, प्रायोरिटी एवं नॉन प्रायोरिटी सेक्टर में एसीपी उपलब्धि की समीक्षा में असंतोष प्रकट किया एवं गैप को ठीक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें

वहीं बैठक के दौरान बताया गया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए आवेदनों में विभिन्न बैंकों के द्वारा कुल 751 केसीसी के लाभुकों को, 383 स्वयं सहायता समूह के लाभुकों को, 183 मुद्रा/एमएसएमई के लाभुकों को, 14 पीएमईजीपी के लाभुकों को संबंधित ऋण से आच्छादित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि इसमें भी जितने शेष आवेदन बचे हैं उसका निष्पादन जल्द करें।

वहीं उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में भौतिक लक्ष्य 137 के विरुद्ध 232 आवेदन प्रेषित किए गए जिसमे से 53 आवेदन बैंक के द्वारा स्वीकृत किया गया एवं 27 आवेदको को ऋण की स्वीकृति दी गई जबकि 141 आवेदन को निरस्त किया गया। उपायुक्त ने पृच्छा करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि इतने ज्यादा आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। उपायुक्त ने बैंको से कहा कि छोटी छोटी वजहों से आवेदन को रिजेक्ट न करें साथ ही उन्होंने लक्ष्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

बच्चों के बचत खाता खोलने में अरुचि न दिखाएं बैंक, सभी का खाता खोलना सुनिश्चित करें

वहीं बैंको के द्वारा छात्रों के बचत खाता खोलने की समीक्षा की गई जिसमे उपायुक्त ने बताया कि बैंक इसमें अच्छे से सहयोग नहीं कर रहा है जिसके कारण अभी भी लगभग 44250 आवेदन पेंडिंग हैं। उन्होंने निदेेश दिया कि सभी बैंक अपने अपने शाखा में प्राथमिकता के तौर पर लंबित सभी बचत खाता को अनिवार्य रूप से खोलें। ताकि बच्चों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का उचित लाभ समय पर मिल सके। वहीं उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत किए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।

वहीं पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि में दोनो नगर निकायवार प्राप्त आवेदन एवं निष्पादित आवेदन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।

इनकी रही उपस्थिति

आहूत बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधा रानी सोरेन, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी सहित भारतीय रिजर्व बैंक से प्रतिनिधि, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री सुदीप्तो बनर्जी सहित सम्बन्धित बैंकों के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।