Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

– किसी भी क्षेत्र में उन्नति करने हेतु कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है, इसका कोई शॉर्टकट नहीं: उपायुक्त

BHARATTV.NEWS, JAMTARA : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण। कार्यक्रम 2023 के दौरान 10+2 विद्यालयों में ईएलसी फ्यूचर वोटर को निर्वाचन संबंधी यथा मतदाता सूची में पंजीकरण, वोटर हेल्पलाइन, एनबीएसपीडॉटइन एवं अन्य के संबंध में जागरूक करने हेतु आज दिनांक 29.11.2022 को सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।

मेहनत से ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा, इसका कोई शॉर्टकट नहीं है; स्किल डेवलपमेंट बहुत जरूरी है – उपायुक्त

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने उपस्थित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी भावी मतदाता के रूप में यहां इकट्ठे हुए हैं। निर्वाचन संबंधी जानकारी से अवगत कराने हेतु अन्य विद्यालयों की भांति आपके विद्यालय में भी ईएलसी क्लब का गठन किया गया है। जिसके तहत आपको निर्वाचन संबंधित जानकारियां दी जा रही है। उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक्स्ट्रा क्यूरिकलम में अवश्य भाग लेना चाहिए ताकि आपको विभिन्न चीजों के बारे में समझ बढ़ सके, इसलिए अपने विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में खुलकर पार्टिसिपेट करें, बाद के दिनों में इन्ही सब फील्ड में जाकर आपको अच्छा अवसर का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्किल डेवलपमेंट काफी जरूरी है, मेहनत से ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है, इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। वहीं उन्होंने छात्रों को अपने सहपाठी छात्रों अपने आस पड़ोस में मतदान संबंधी चर्चा कर अवेयरनेस फैलाने का निर्देश दिया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी ने छात्र छात्राओं को निर्वाचन के लिए योग्यता, अहर्ता, मतदाता सूची, लोकतंत्र, चुनाव आदि के बारे में जानकारी दी एवं कई महत्वपूर्ण एवं रोचक प्रश्न भी पूछे एवं इन सब के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी।

अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय ने कहा कि भावी मतदाता के रूप में आप सबकी भूमिका काफी अहम और महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील कर कहा कि जागरूकता फैलाकर नए मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदान हेतु लोगों को अपने पड़ोसियों को प्रोत्साहित करें।

वहीं अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां जैसे फॉर्म 6, 6(क), 7, 8 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने छात्रों को स्कूल, कॉलेज से लेकर बूथ स्तर तक बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी के द्वारा नए मतदाताओं को जोड़ने एवं पूर्व से दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टि में संशोधन आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान एंड्रॉयड मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप या nvsp.in के जरिए किए जाने वाले सभी गतिविधियों को डेमो के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार, डेडीकेटेड एईआरओ 09 जामताड़ा सुश्री आकांक्षा कुमारी, निर्वाचन कार्यालय लिपिक श्री संतोष कुमार, श्री चंदन कुमार सहित विद्यालय प्रधान एवं अन्य शिक्षक सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।