Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन संबंधी बैठक संपन्न

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी चौक-चौराहों की साफ सफाई के साथ ही सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर लाईटिंग आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का मिला निर्देश

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि मंत्रिण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ( समन्वय), झारखण्ड, राँची के द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस 15 नवम्बर, 2022 के अवसर पर कार्यक्रम का विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

जिसके आलोक में दिनांक 15.11.2022 को पूर्वाह्न 09:00 बजे गायछान्द मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा साथ ही उसी दिन मध्याहन 12:00 बजे समाहरणालय, जामताड़ा स्थित एस०जी०एस०वाई० सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में माननीय सांसद/माननीय विधायकों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण करते हुए राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित / प्रसारित किया जायेगा।

वहीं मुख्य समारोह स्थल का सुसज्जीकरण एवं अन्य व्यवस्था आदि का कार्य हेतु उन्होंने जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, जामताड़ा को निर्देश दिया कि वे अपने निर्देशन में उक्त कार्य को सम्पन्न कराएंगे।

वहीं उक्त अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जामताड़ा, नगर परिषद मिहिजाम एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्रों के सभी चौक-चौराहों की सफाई करायेंगे तथा उक्त दिन सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर लाईटिंग आदि की व्यवस्था करेंगे।

वहीं उन्होंने जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री संतोष कुमार, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, जामताड़ा को नामित किया गया है। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।