Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में मिजिल्स रुबेला संक्रमण के रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

बेहतर समन्वय के साथ करें डोर टू डोर सर्वे एवं टीकाकरण का कार्य; शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों पर होगी करवाई – उपायुक्त दिनांक 12.11.2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मिजिल्स रुबेला संक्रमण के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दिसंबर 2023 तक मिजल्स रुबेला का निर्मूमन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिले में सभी स्वास्थ्य ब्लॉकों यथा जामताड़ा, कुंडहित, नाला एवं नारायणपुर में मिजिल्स रुबेला आउटब्रेक के बारे में जानकारी ली, जिसमे बताया गया कि जामताड़ा में 9, कुंडहित में 1, नाला में 0 और नारायणपुर में 13 मिजल्स आउटब्रैक सामने आए हैं।

वहीं उपायुक्त द्वारा एमआर 1 एवं 2 टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें उन्होंने पाया कि केवल 24 प्रतिशत बच्चे का टीकाकरण हो पाया है, जबकि 61 प्रतिशत बच्चे का टीकाकरण अभी तक नहीं हुआ है। उपायुक्त ने इस पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए इसमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निष्ठापूर्वक कार्य करें, शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लक्ष्य मिला है उसे हर हाल में प्राप्त करना है।

उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारियों में खसरा एक गंभीर और घातक बीमारी है जो बच्चों की मौत का कारण भी बनती है। ऐसे में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर उनकी सुरक्षा की जा सकती और इसका प्रभावी तरीका टीकाकरण है। बैठक के दौरान उन्होंने छूटे हुए बच्चों का पता लगाने हेतु डोर टू डोर हेड काउंटर सर्वे एवं टीका से वंचित बच्चों का ड्यू लिस्ट के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही उन्होंने माइक्रो प्लान के साथ सर्वे करने, ड्रॉप आउट बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करने सहित बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मीजल्स रूबेला वायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 से 19 नवंबर तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

जिसमें 9 माह से 5 साल तक के बच्चे (14 फरवरी 2022 तक जन्में) बच्चों का एमआर-1 एवं 2 से छूटे हुए सभी बच्चों को 14 से 19 नवंबर 2022 तथा 19 से 24 दिसंबर 2022 तक विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन करते हुए पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीजल्स रूबेला वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए एमआर टीके की प्रत्येक खुराक 95 प्रतिशत लगाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस मौके पर डीएस डॉ मुंशी, एसएमओ WHO डॉ अमित तिवारी , डीपीएम संगीता लुसी बाला एक्का, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।