थर्ड डाइक की मुख्य सड़क को घंटो जाम कर आदिवासियों ने विरोध जताया
उपासना स्थल से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं: रंजीत सोरेन

ओम शर्मा। आसनसोल/सलानपुर: नया साल 2023 आनेवाला है। इसे लेकर मैथन पिकनिक स्पॉट में नाविक नाव लेकर तैयार दिख रहे हैं। नवंबर, दिसंबर और जनवरी में मैथन इलाके में सैलानी आते हैं। थर्ड डाइक इलाके में लगभग 86 की संख्या में नाव चालक हैं। शैलानियों के मनोरंजन हेतु सभी लगभग आठ-दस की संख्या में ग्रुप तैयार कर अलग अलग जगह काउंटर बनाकर नाविक षैलानियों को डैंप में घूमाने की व्यवस्था करते हैं ताकि सुचारू रूप से यहां पर्यटक मनोरंजन कर सके।

लेकिन इस बार नाविक कमेटी द्वारा तालतला एवं आदिवासियों के मंदिर के पास साइन बोर्ड लगाना ही आदिवासी समाज के लोगों को नागवार गुजरा। आदिवासियों ने बोर्ड हटाने और तालतला स्थित एक ताड़ के पेड़ के पास लगे लगभग 10 की संख्या में नावों को अविलंब हटाने की मांग आज बुधवार को की।

सालानपुर पुलिस प्रशासन एवं सालानपुर ब्लॉक प्रशासन के सामने ही थर्ड डाइक की मुख्य सड़क को घंटो जाम कर आदिवासियों ने विरोध जताना षुरू किया। इस मौके पर सड़क पर टायर भी जलाये गये। नाविक वेलफेयर कमेटी के सदस्यों में साधन गोराई, इनायत अली,आजाद अंसारी, सुपुर मरांडी,मकसूद अंसारी ने कहा कि लगभग 30 सालों से यहां आपसी भाइचारे के साथ हमलोग यहां नाव चलाकर अपनी जीविका चला रहे हैं। डैंम में छठ घाट के पास जलस्तर काफी कम है जिसके कारण हमलोग नावों को तालतला के पास लगा दिये हैं क्योंकि वहां पानी का स्तर ठीक है।

जबकि आदिवासी समुदाय के नेता कालीचरण हेमब्रम तथा रंजीत सोरेन ने बताया कि हमारे पूजा स्थल के जमीन से नावों का कोई लेना देना नहीं है। हमारे मंदिर के पास घाट से तथा तालतला से नावों को हटा लिया जाय ताकि विवाद खत्म किया जा सके। हमलोग डैम्प में नाविकों को नाव चलाने की मनाही नहीं कर रहे हैं। बस हम चाहते हैं कि हमारे मंदिर वाले और तालतला के पास उपासना स्थल जो हमारा क्षेत्र है वहां से नाव हटा लिया जाय। नाव कमेटी के दर्जनों सदस्यों और आदिवासियों के बीच उत्पन्न इस विवाद को सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी एवं सालानपुर तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह ने सुझबुझ से सुलझाया और तालतला तथा मंदिर के पास से नावों को हटा लिया गया। मौके पर पुलिस तथा ब्लॉक प्रषासन एवं सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि दस दिनों के अंदर दोनों पक्षों को लेकर फिर से एक बैठक इस मामले को लेकर किया जाएगा। मौके पर सालानपुर बीडीओ अदिति बासु, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फालगुनी कर्मकार, उपाध्यक्ष विदयुत मिश्र, जिला परशद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, एसीपी कुल्टी सुकान्तो बनर्जी आदि उपस्थित थे।















