
BHARATTV.NEWS,धनबाद : रविवार रात धनबाद के वासेपुर इलाके में दो युवकों की हत्या की खबर है जिसमें एक का नाम सुहैल तथा दूसरे का नाम साहिल बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना वासेपुर की गनी कालोनी की बताई जा रही है। धनबाद : वासेपुर की संकरी गली का फायदा उठाकर दो युवक की हुई हत्या की गयी ऐसा कहा जा रहा है। दोनों युवक का शव औंधे मुंह गिरा हुआ पाया गया शव खून से लथपथ पाया गया।














