BHARATTV.NEWS,DHANBAD: हेमंत सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर आमकूड़ा पंचायत में धनबाद एसडीएम,जिप सदस्य,बीडीओ और मुखिया ने शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया । जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुरुआत से लोग खुश हैं। जिसके तहत शिविर में मौजूद अधिकारी जनता की समस्याओं का निदान करेंगे। इसी के तहत आज एगारकुण्ड प्रखंड के आमकूड़ा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जहां धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार और जिप 29 के सदस्य गुलाम कुरेशी मुखिया कंचन महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बताया गया कि शिविर में राज्य सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजना और लोग के आम समस्या के निदान के लिए कई कैंप लगाए गए। जिसमें पेंशन, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री फुले बाई किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड बिजली व पेयजल संबंधित विभाग के स्टॉल लगाकर जनता को योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही जानकारी और समस्या का समाधान किया गया।
बाइट प्रेम कुमार तिवारी,SDM, धनबाद
गुलाम कुरेशी,जिप29 सदस्य















