दो चरणों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिले के सभी पंचायतों एवं नगर निकाय के सभी वार्डों में होगा आयोजित
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के द्वारा पत्राचार के माध्यम से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसमे सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी संबंधित पंचायत वार्ड में कार्यक्रम स्थल का चयन वैसे स्थलों पर करने, जहाँ अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो, कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए कैम्प में अधिक से अधिक लोगों को सहभागिता सुनिश्चित करने, कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना, प्रतिदिन पंचायत वार्ड में होने वाले कार्यक्रम में संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधकारी/ अंचल अधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी की अनिवार्य उपस्थिति, प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जामताड़ा जिला कैंप में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच करना एवं कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने, कार्यक्रम का उपलब्धि का प्रतिवेदन प्रतिदिन संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, कार्यपालक दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराने एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, एन0आई0सी0 जामताड़ा को प्रखण्डों से प्राप्त समेकित प्रतिवेदन को विभागीय निदेशानुसार ऑनलाईन पोर्टल/ एप्प पर अपलोड करने साथ ही प्रतिदिन इसकी प्रति उपायुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पट्टा प्राप्त सभी लाभुकों को आवश्यकतानुसार मनरेगा के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करने, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं जिला कृषि पदाधिकारी, जामताड़ा प्रत्येक शिविर में योग्य लाभुकों के बीच के०सी०सी० स्वीकृति पत्र एवं स्वीकृति प्राप्त लाभुकों के बीच राशि हस्तांतरण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं बताया गया कि कार्यक्रम में प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी/ जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में आम जनता की समस्याओं का समाधान स्थल पर ही किया जाय साथ ही कोविड-19 हेतु विभाग द्वारा प्राप्त निदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्धारित तिथियों में अपने-अपने प्रखण्ड/ निकाय के निर्धारित स्थलों में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजन करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
इस पूरे कार्यक्रम के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, जामताड़ा रहेंगे।
विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मिलेगा ऑन द स्पॉट समाधान, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
वहीं कार्यक्रम में आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नया राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु प्राप्त करने, राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध स्वीकृत राशन कार्ड लाभांवितों को उपलब्ध करने, अयोग्य लाभांवितों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित करने, राशन कार्ड में त्रुटि के सुधार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उस पर कार्रवाई करने, राशन डीलर के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने, नए लाभांवितों को पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने, पेंशन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर जांचोपरांत स्वीकृति की कार्रवाई करने तथा स्वीकृति पत्र लाभांवितों को उपलब्ध करने, पेंशन प्राप्त करने में किसी लाभांवित को हो रही समस्या का निराकरण करने, मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उस पर कार्रवाई करने, झारखण्ड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने, मनरेगा के तहत नई योजनाओं की स्वीकृति हेतु कार्रवाई करने, हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलो झानो आर्शीवाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने, धोती साड़ी का वितरण करने, कंबल का वितरण करने, 15वें वित आयोग से प्राप्त राशि के विरूद्ध जनोपयोगी योजनाओं को स्वीकृत करने कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त करना तथा उस पर कार्रवाई करने, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने बैंकों द्वारा स्वीकृति के०सी०सी० लाभांवितों को उपलब्ध कराने, कैंप में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच करने, कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराना, सेवा की गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण करने, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई श्रम पोर्टल पर निबंधन करने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भू-मापी के लंबित मामलों का निष्पादन करने, निर्विवादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन योजना के आवेदन सृजित करने सहित अन्यान्य बिंदुओं पर आम लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा।














