BHARATTV.NEWS,आसनसोल। बंगाल के पूर्व मेदनीपुर जिले में स्थित दीघा गये सालानपुर थाना क्षेत्र के बाथानबाड़ी निवासी 26 वर्शीय षिवा हेमब्रम लापता हो गया जिसके बाद वहां भ्रमण करने गये लोगों में हताषा का माहौल छा गया। लोगों ने वहां दीघा थाने में इसकी लिखित षिकायत भी दर्ज करायी। षिवा मैथन डैंम्प इलाके में आने वाले षैलानियों को हर प्रकार से सहयोग करता था जिसके कारण उसकी अच्छी खासी पहचान बन गयी थी। दीघा भ्रमण कराने के उद्ेदष्य से बाथानबाड़ी के ही अनुप मरांडी एवं लखीराम किस्कु ने बाथानगाड़ी से ही एक बस दीघा के लिए छोड़ा थ्ज्ञा जिसमें 65 लोग सवार थे। षिवा को भोजन बनाने के लिए हेल्पर के रूप में ले गये थे। षनिवार की षाम 5 बजे से वह लापता है। अगर किसी को षिवा मिलता है तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें अनुप मरांडी 9614708725, कृश्णा मुर्मू.9832385468
बाथानबाड़ी का शिवा दीघा में हुआ लापता







